शुरु करे ये 11 तरह कि रोजगार बेहद कम पैसो मे या बिना पैसे लगाये , HOW TO START A BUSINESS -HINDI
आज कि कम्पटीशन की दौर मे एक अच्छी JOB मीलना बहुत हि मुश्किल हो चुका है . जो कि युवाओ के लिये सबसे संकट भरी
जींदगी होती है , तो क्यु न हम खुद क अपना कोइ रोजगार करने
के लिये सोचे ,
अगर आपके पास पैसे कि तंगी है और कोइ बडी रोजगार कि आइडीया
है ,तो दोस्तो से मिलकर बात करे ,हो सके थोडे
– थोडे पैसे को आपस मे मिलकर आपकी काम बन जाये , और पार्ट्नर
शीप के साथ अपनी रोजगार को बढाये और छु लो अपनी मंजील .,
तो बताते है 11 तरह के रोजगार भी बेहद कम पैसो मे शुरू कर
सकते हैं । साथ मे भी करने के तरिके भी
1.
1.
1. अगर आप पढाई कर रहे हैं तो , समय निकालकर बच्चो को HOME TUSSION दे सकते हैं , इससे आपकी पढाई मे भी हेल्प होगी।
2. मशाले बनाने का भी बेस्ट ऑप्सन है , मशाले पिसने वाली मशीन लगभग 12 से 18 हजार मे हो जाती है
3. अपनी कोइ साइबर कैफे खोल कर ,इससे भि महिने की 20 से 30 ह्जार तक कमा सकते हैं …
4. जमीन की खरीद एव्म बीक्री कर के इसमे भी अच्छी कमीशन के रूप मे कमा सकते हैं ,
बस आपको जमीन जो बिकने वाली है उसे पता कर के उसके लिये ग्राहक से बात करनी होगी ।
घर की लेबर और मिस्त्री की ठीके लेकर बस उन सब को काम खोजकर देना है।
5. पापड और आचार बनाकर उनहे मर्केट मे सेल् कर सकते हैं . इससे भी बेहतर कमा सकते है ।
6. पोस्टर और होर्डिंग लगवाने का काम , इसमे बस किसी कम्पनी से बात कर के उसके प्रचार कि जिमा लेना है और उस्के होर्डिंग बनवाकर लगवा देना है ।
7. किसी कमपनी कि रिसेलर बन कर ये काम खुद अपनी घर बैठे हि कर सकते हैं , अपनी मोबाईल के द्वारा ,
किसी कुरियर कम्पनी की एजेंसी लेकर ,जो कि बेहद कम पैसे मे शुरू कर सकते हैं , और घर बैठे ही कमाई भी अच्छी होगी , ये सुबिधा अमेजोन AMAZON जैसे कम्पनी के साथ जा सकते हैं ,
8. गाडीयो को बुकिंग करा के ,इसके लिये पहले गाडी वालो से बात करनी होगी और फिर कोइ बडी कम्पनी या ट्रांस्पोर्ट से मिलना होगा, और आप बीच वाला बन कर अच्छी कमा सकते हैं , शुरू मे एक या दो महिना मेहनत करनी पड सकती है, फिर उसके बाद घर बैठे हि अपना काम कर सकते हैं .,
जब भी ट्रांस्पोर्ट वालो को गाडी कि जरुरत होगी वे आपके पास फोन करेगी और आपको गाडी खोजकर देना है, है न मजेदार बिना एक भी पैसे लगाये ।
9. HR बन कर , इसके लिये आपको कम्पनी के लिये एम्प्लोय हायर कराना होगा . और हर एक लड्के से कमिशन के रूप मे कुछ पैसे भी ले सकते है नही तो कम्पनी से भी मिल्ती है ।
THANKS मेरे पेज पर आने के लिये अगर आपके मन मे कोइ भी रोजगार
या किसी भी तरह के विचार या प्रश्न हैं तो COMMENT के माध्यम
से पुछ सकते हैं, मै पक्का आपके प्रश्नो कि जबाव दुंगा ,
क्युकि आप पढ रहे ATOZEXPERTSOLLUTION.BLOGSPOT.COM पर मेरा
काम ही है इस् देश कि युवाओ को सही राह दिखाना ।
अपने दोस्तो को शेअर जरुर करे ।
very helpful
ReplyDelete