हाय दोस्तो मै रौकी आज आपको बताने जा रहे
हैं ।एक चमत्कारी पौधे के बारे मे जिसको हम एलोवेरा व घृतकुमारी के नाम से जानते
हैं ।ये हमारे घरो के गमले,आंगन मे आसानी से उगने
वाला पौधा है, और ये पौधे देखने में भी काफी शुकुन देनेवाला है । एलोवेरा प्रक्रितिक कि ओर से मीला हुआ एक अनमोल अमृत है ।एलोवेरा बहुत
से अषाध्य रोगो मे उपयोग कि जाती है । आज हम जानेंगे एलोवेरा के औषधिये गुन ,अलोवेरा के घरेलु उपयोग इत्यादी के बारे मे ,और इनकी बहुतं से रोगो की ख़त्म करने की एलोवेरा की घरेलु नुस्खे ।
आज के समय में जिस तरह से कॉस्मेटिक क्रीमों व् लोशन की चलन बढ़ चुकी है उसी तरह से चहरे के लिए हानिकारक भी साबित हो रही है | इन सभी समश्याओ से बचने के लिए एलोवेरा की उपयोग करना बेहद ही लाभकारी है | एलोवेरा का उपयोग
चेहरे एव्म त्वचा के लिये बहुत हि फायदेमंद है ।
झुर्रियो
अगर त्वचा पर गलत
खन-पान ,प्रदुषण आदी के कारण समय से पहले चेहरे पर झुर्रिया
पडने लगा है तो एलोवेरा आपके लिये रामवाण साबित हो सकता है । एलोवेरा को सीधे
पत्ते को लेकर उनमे से गुदे को निकालकर सुबह या सोने से पहले रात को अपनी चेहरे पर
लगा सकते हैं ।या अगर आप शहर मे रहते हैं ,तो आसानी से आपके
बाजार मे एलोवेरा-जेल मील जायेगी ।
त्वचा की अन्य विकार ।
अगर आप त्वचा को सुंदर
व स्वस्थ बनाये रखना चाहते हैं,
तो आप रोज एलोवेरा जुस का सेवन करे ।और इसके जेल व गुदा को अपने चेहरे पर लगाये । ये dark circle जैसी
परेशानीयो से भी निजात दिलाती है ।
शरीर को जलने पर
अगर आपके शरीर मे कही
भी किसी प्रकार से जल जाती है, या
जलने से त्वचा मे खिचाव पैदा हो गई है ,और जगह-जगह से फटने लगा है । तो एलोवेरा की पत्तियो से गुदे को निकालकर
जले हुए स्थान पर लगाये , इससे जले हुए मे बहुत जल्द राहत
मिलती है । एलोवेरा के जेल और उसमे थोडी सी शहद मीलाकर जलने के कारण खिन्चे हुए
स्थान पर हल्के हाथो से मसाज करे ,इससे धीरे-धीरे त्वचा
मुलायम होने लगती है ,और खिचाव जैसी समस्या से आराम होती है
।और जलन के दर्द आदी से आराम मिलती है ।
संधीवात या जोरो की दर्द
उसमे थोडा सा सरसो के
तेल को मिला ले और इससे सुबह -शाम रोज मालिश करे , इससे संधीबात जैसी समस्या मे जल्द राहत मिलती है ।
या रोगी को कितने भी
दिनो से अर्थ्राइटिस है तो एलोवेरा के पत्तियो को छोटे-छोटे टुकडे कर ले ,और इनहे सब्जी बना कर के खाये ।या एलोवेरा
की लड्डू भी बना सकते हैं , बस इसके लिये थोडे से एलोवेरा के
गुदे मे आटा ,घी को मिलाकर हल्का भुंज ले आप चाहे तो उसमे
चीनी भी मीला सकते हैं । और लड्डु बनाकर
रख ले और इसे सुबह-शाम खाये । ये बिल्कुल अजमाया हुआ उपाय है।
पेट की बिमारियो मे एलोवेरा का उपयोग
गैस
गैस जैसी परेशानियो मे
एलोवेरा के गुदे मे हिंग ,काला-नमक
,काली मिर्च को मिलाकर चुर्न बना ले और इसे खाना खाने के बाद
एक चम्मच ले इससे गैस बिल्कुल समाप्त हो जाती है ।
कब्ज
एलोवेरा की जुस और 2-3
चम्मच अरंड की तेल को मिला ले और इसे रात मे सोने से पहले दुध मे मिलाकर पिये ,ये कब्ज जैसी गम्भिर समस्या से निजात दिलाती
है ।
पाचन के लिये
एलोवेरा की जुस मे
स्वाद के अनुसार कालानमक ,कालीमिर्च
और निम्बू कि रस को मिलाकर पिने से हमारे पाचन शक्ती मजबुत व प्रभावी रुप से काम
करती है ।
लिवर के लिये
अगर लिवर मे किसी भी तरह की इंफेक्शन व सुजन हो गई है तो एलोवेरा के जुस को
न्यमीत लेने से इन गम्भीर समस्या मे काफी आराम मीलती है ।
कान की दर्द के लिए
किसी भी व्यक्ति या बच्चे को कान में दर्द रहता है ,तो एलोवेरा के रास को हल्का गर्म कर ले और दर्द अगर दाएं कान में है तो उसके उलटे यानी की बाएं कान में दो से तीन बून्द डाले ,ऐसा दो से तीन बार में ही आराम मिलती है |
खांसी के लिए एलोवेरा
खांसी हो जाने पर एलोवेरा की रस में काला नमक को मिला कर थोड़ी गरम कर ले और इसे सुबह शाम खाये ,खांसी में जल्द ही आराम मिलती है |
खांसी के घरेलु उपचार के लिए यहाँ पढ़े
खांसी के घरेलु उपचार के लिए यहाँ पढ़े
खुजली होने पर
एलोवेरा की जुड़े में नारियल की तेल ,कपूर को अच्छी तरह से मिला ले और इसे नहाने से पहले लगा ले जहाँ भी खुजली की शिकायत हो |
एलोवेरा की जूस
एलोवेरा की जूस को नियमित कुछ दिनों तक लेने से आप देखेंगे की आपके चहरे व् शरीर पहले से ज्यादा सुंदर व् स्वस्थ हो जाती है | इस जूस को किसी भी उम्र की लोग ले सकते हैं ,क्युकी इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होती है | और इसका स्वाद भी काफी अच्छी है | ये हमारे शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में बहुत ही लाभकारी है |
बालो के लिए
एलोवेरा जिस तरह से हमारे चहरे के लिए रामवाण है ठीक उसी तरह से हमारे बालो के लिए भी एक चमत्कारी औषधि है ,
सफ़ेद बाल
अगर बाल समय से पहले सफ़ेद हो रहे है तो एलोवेरा के जेल में भृंगराज की पाउडर ,दही ,मुल्तानी मिटटी को मिला कर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट की उपयोग लगभग कुछ दिनों तक करे , इससे बाल काले और बाल झरने की शमस्याओ से निजात दिलाता है |
लिवर की अचूक दवा
अगर आप शहर में रहते हैं ,और आपके पास एलोवेरा आसानी से मिल नहीं पता है तो इसे अपनरे घर पर ही काफी दिनों के लिए स्टोर व् जमा कर के रख सकते हैं ,
तो बताते हैं एक सुरछित रूप से स्टोर कर के कैसे रखे |
एक शीशे की जार ले लें ,अब इसमें एलोवेरा की गूदे को इस शीशी में भर दे और अच्छी तरह से बंद कर के धुप में रख दे | कुछ दिनों बाद जब एलोवेरा पूरी तरह से पानी के रूप में बदल जाए तो इसे धुप से हटा ले
(अगर इसे लम्बे समय तक रखना चाहते है ,तो इसमें थोड़ी सी निम्बू की रस को मिला दे)
अब इस एलोवेरा की जल को नयमित सेवन करे इससे लिवर की रोगो वसजन और अन्य किसी भी तरह की समस्या हो उसमे बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है |
|
तो दोस्तों व् हमारे प्रिय पाठको को बहुत बहुत धन्यवाद , और किसी भी तरह की हेल्थ से जुड़े प्रश्न एवं सुझाव के लिए हमें कमेंट जरूर करे |
very nice information
ReplyDeletethanks
DeleteGora kaise bane
ReplyDeletePimple ko thik kaise kare
ReplyDelete