सुविचार - suvichar
कहा जाता है न कि
एक अच्छी जिवन के लिये एक अच्छी सोच भी होनी चाहिये । कोइ महान जन्म से नही होता
है । इंसान अपने नेक कर्मो के द्वारा ही महान बनते हैं ।इस दुनिया मे नाम तो बुरे लोगो के भी होते हैं ,मगर
अच्छे आदतो कि वजह से नाम वाले इंसान ही इस खुशी कि अनुभव कर सकता है ।
पढ़े 30 अनमोल सुविचार जो जिंदगी बदल दे
क्युकी हम मा की
कदमो को ही जन्नत मानते हैं ।
पत्थर को भी हथौरी खाने के
बाद ही भगवान बनते हैं ।
2. बरसात
मे भिंगने से लिबास बदले जाते हैं …..
मगर पसीने से
भिंगने से इतिहास बदले जाते हैं ,,
3. वह
लोग जो दुसरे की कमिया उजागर करते फिरते हैं ..
वे
उसी तरह नष्ट हो जाते हैं ,जिस तरह चिंटियो के टिले मे जाकर सांप ,,
4.झुठ
इसलिये बिक जाते हैं क्युकि
सच को खरिदने का
सबको औकात नही होती है ।
5. आप इतने छोटे बनिये
की हर व्यक्ती आपके साथ बैठ सके
और इतने बडे बनिये
कि जब आप उठे तो कोइ बैठा न रहे ।
6.कदर किरदार की होती है ..वर्ना कद मे तो साया भी इंसान से बडा होता है ।
7.अपनी बेटी की तारिफ
करना तो बहुत हि आसान है ..
मुस्किल तो बहु कि
तारीफ करना है ।
8.जब आपके विरोधी बढने लगे तो समझ जाना कि आप सफलता
की राह पर चल रहे हैं ।
9. तेरे
बिना मै ये दुनिया छोड तो दू, पर उसका
दिल कैसे दुखा दू जो
रोज दरवाजे पर खडी होकर कहती है ,बेटा
घर जल्दी आना ।
10. दिल
साफ होना चहिये । दाग तो चांद मे भी है ।
11.एक
अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है ,
मगर हर मा
के पास एक अच्छ बेटा नही होता है ।
11.अब
मत खोलना मेरे जिंदगी की पुरानी किताबो को ,
क्युकि जो
था वो रहा नही और जो हूँ वो किसी को पता नही ।
12.जमाना
क्या लुटेगा हमारी खुशिया ,हम तो खुद
अपनी खुशिया दुसरो
पर लुटा कर के जीते हैं ।
13.शतरंज
का शौकीन नही था इसलिये धोखा खा गया ,
वो मोहरे
चल रहे थे ,हम रिस्तेदारी निभा रहे थे ।
14. भिड
मे सब अच्छे नही होते ,क्युकि अच्छे लोगो को भीड
नही होते हैं ।
15. जब
दुनिया कहती है कि अब हार मान लो ,
तो सफलता धीरे से कहती है ,फिर स्वे एक बार कोशीश करो ।
16.माँ कहती है बेटा को की तु मेरी जिंदगी हो ,
मगर बेटा
तो किसी और की जिंदगी मान बैठा है ।
18. किसी
कि हक की रोटी खाने से अच्छा है ,भुखे रहना ।
19. आप
जिसपर आंख बंद करके भरोसा करते हैं ,
अक्सर वही
आपके आंखे खोल जाती है ।
20. पुरे
की ख्वहिस मे इंसान बहुत कुछ खोता है ,
भुल जाता
है कि आधा चांद भी बेहद खुबसुरत होती है ।
21. स्कूल
का वो बस्ता फिर से थमा दे माँ ,
यह जिंदगी का सफर बडा
मुश्किल लगता है
22. सारी
दुनिया से हार जाना मगर खुद से कभी भी मत हरना ,
क्युकि
मैदान मे हारे लोग फिर से जित सकते हैं लेकिन दिल से हारे नही ।
23. तुम्हारे
मन पवित्र और नेक हो तो कुछ लोग सिर्फ तुम पर शक कर सकता है ,मगर साबित नही , क्युकि ये जरुरी नही है कि लोग क्या सोचते हैं । जरुरी ये होता है कि तुम
क्या सोचते हो
24. उस
गंगा से हि सिखो जो रोज लाखो लोग की पापो को धोता है फिर भी गंगा पवित्र है
।क्युकि गंदे लोग हैं, गंगा नही ।
25. हर
असफलता के पिछे सफलता राह देख रही होती है ।
26. साब्र
एक ऐसी सवारी है जो कभी अपने सवार को गिरने नही देते ,
न किसी के कदमो मे और ना ही
नजरो मे ।
27. अच्छे
लोगो को भगवान परिक्षा बहुत लेती है ,मगर साथ
नही छोडती है ,
बुरे लोगो को तो बहुत कुछ देते हैं ,मगर कभी
साथ नही ।
28. झुठे
बोलकर अच्छा बनने से बेहतर है कि सच बोलकर बुरा बन जाना ।
thanks for reading ,अब हर रोज मेरे पेज पर एक नई अनमोल सुविचार जो जीने की विचार ही बदल दे ,
atozexpertsolution
Nice amazon .
ReplyDeleteEk kristmas par blog banaye
ReplyDeleteJaise kristmas wallpepar kristmas image .
Kristmas kya hai .kristmas kaise manate hain
ReplyDeletechristmas and christmas tree,christmas wallpaper ke blog jald hi uplod hoga
ReplyDeleteChristmas kaise manaya jata hai
ReplyDelete