टाइफाइड के लक्षण,इलाज,कारण ,बचाव , दवा
टाइफाइड फीवर
टाइफाइड एक गंभीर बीमारी है | टाइफायड एक तरह की बुखार होती है जिसे आम भाषा में मियादी बुखार भी कहते हैं |टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होती है |टाइफाइड मुख्य लक्षण तेज बुखार होती है | ये बैक्टीरिया पानी-भोजन के जरिये हमारे शरीर में दाखिल होती है ,और मनुष्य टाइफायड के शिकार हो जाते हैं |टाइफाइड एक संक्रामक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत ही आसानी से फैलती है | W.H.O के अनुसार हर साल दुनियाभर में लगभग 2.1 करोड़ टाइफाईड की मामले सामने आती है | जिनमे से में हर साल लगभग 230000 टाइफाइड से ग्रसित लोगो की मौत हो जाती है |जरुरी होती है टाइफाइड के लक्षणों को पहचानकर सही टाइफाइड के इलाज की |
इस आर्टिकल में
TYPHOID,टाइफाइड के लक्षण(symptoms of typhoid),टाइफाइड के इलाज(typhoid treatment ) ,टाइफाइड बुखार की इलाज(typhoid fever treatment ),टाइफाइड बुखार से बचाव (prevention of typhoid fever) , टाइफाइड के घरेलु इलाज के बारे में बताया गया है |
टाइफाइड के लक्षण (symptoms of typhoid)
1. टाइफाइड की लक्षण अक्सर जीवाणु के संपर्क में आने के एक से तीन हफ्तों बाद प्रकट होती है |
2. टाइफाइड होने पर व्यक्ति को 102-104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार रहती है |
3. टाइफाइड बुखार में व्यक्ति को दस्त ,कब्ज ,उलटी जैसी समस्याए हो सकती है |
4. टाइफाइड बुखार में सर दर्द ,सुस्ती ,कमजोरी भूख काम या न लगना जैसी लक्षण आम होती है |
5. टाइफाइड में मनुष्य की आंत व् लिवर में इन्फेक्शन हो जाती है ,इस कारण व्यक्ति को अन्य कई तरह की बीमारियाँ भी होने लगती है |
6. टाइफाइड होने पर मनुष्य को पेट में दर्द ,जोड़ो में दर्द जैसी समस्या बानी रहती है |
7. ये सब लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर के रक्त और मल की जांच कराये जिनसे की समय रहते भर में टाइफाइड की उपचार करा सके |
टाइफाइड कैसे होता है /टाइफाइड कैसे फैलता है |
टाइफाइड की जीवाणु व्यक्ति के रक्तप्रवाह और आंतो में मौजूद होती है | सबसे पहले ये किसी दूषित पदार्थ से हमारे आंत में ही जाती है और धीरे धीरे रक्त में मौजूद होने लगाती है | टाइफाइड का जीवाणु संदूषित पानी ,संदूषित भोजन ,फल ,सब्जी आदि के सहारे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाती है | ये किसी संक्रमित व्यक्ति के जूठे खाने व् पीने से भी होती है |या संक्रमित सुई को दवारा से उपयोग करने से होती है |
टाइफाइड के इलाज (typhoid fever treatment )
टाइफाइड के इलाज एन्टीबायोटिक दवाओं के मदद से की जाती है | टाइफाइड की एन्टीबायोटिक टिका के जरिये रोगी दो हफ्तों में ठीक हो सकती है | या एन्टीबायोटिक दवाये के जरिये महीने भर उपचार की जाती है |एंटीबायोटिक के जरिये इलाज करने के कारण टाइफाइड दोबारा होने की संभाबना बढ़ जाती है | इलाज के साथ-साथ परहेज भी बहुत ही जरुरी होती है |
रोगी ज्यादा से ज्यादा आराम करे ,इससे टाइफाइड जल्द ठीक होने में मदद करती है|
रोगी हमेशा सामान्य तापमान बाले स्थान पर ही रहने की ,कोशीश करे |
बुखार तेज होने पर ठन्डे पानी की कपडे को रोगी के माथे पर रखे |
टाइफाइड बुखार से बचाव (prevention of typhoid fever)
टाइफाइड से बचने के लिए कभी भी नदी तालाब की पानी को पीने की उपयोग में न लाये | जिस क्षेत्र में जहाँ टाइफाइड की शिकायत ज्यादा रहती हो वहां लोगो को इनके ठीके लेने के लिए जगरुक करे एवं खुद को संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे और उनके संपर्क में आने से बचे |और अपने आस -पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे |
टाइफाइड का घरेलु इलाज
टाइफाइड होने पर पानी का सेवन ज्यादा करे |
टाइफाइड बुखार को ठीक करने के लिए अदरक पुदीने तुलसी की काढ़ा बनाकर ले |
दही की लस्सी बहुत ही फायदेमंद होती है |
अदरक की रस को सेब की जूस में मिलाकर ले ,इससे टाइफाइड में राहत दिलाती है |
सूरजमुखी और तुलसी के पत्तो की रास को निकलकर ले |
टाइफाइड से ग्रसित रोगी क्या खाये |
जिन्हे भी टाइफाइड हुआ हो वे तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करे जिनमे शूप ,फलो के जूस ,
दूध , प्रोटीन वाले पदार्थ मछली ,अंडा ,चिकेन और दाल आदि खा सकते हैं |
भोजन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही करे , क्युकी टाइफाइड के कारण हमारे पाचन तंत्र कमजोर हो जाती है ,
पानी पीने से पहले उबाल ले या डिब्बेबंद पानी का सेवन करे |
भोजन को अच्छी तरह से पका ले | और भोजन में उपयोग की गई सब्जियाँ को एक बार गर्म पानी से धो ले ,उसके बाद ही पकाये |
दही या मट्ठा काफी मदद करती है | अगर रोगी को बुखार के साथ ठण्ड भी ज्यादा लगाती हो तब दही का सेवन काम करे |
टाइफाइड होने पर क्या न खाये
मशालेदार भोजन ,ठंडी फल एवं पेय पदार्थ , केला और पपीता नहीं खाये |
समोसा ,कचौड़ी ,तले हुए भोजन न करे |
दोस्तों अगर आपके मन में कोई स्वस्थ से जुड़े प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | आपकी समस्या को जल्द से जल्द हल की जाएगी |
rochak
ReplyDeleteHealthy kaise rahe
ReplyDeleteAur khansi ka ilaaj bataye
Very must Health blog
ReplyDeleteBukhar ka ilaaj bataye
ReplyDeleteAur fever ka gharelu upay bataye