बोर्ड परिक्षा कि तैयारी कैसे करे. (WHICH ARE REDDY FOR BORD EXAME)

बोर्ड परिक्षा कि तैयारी कैसे करे. (WHICH ARE REDDY FOR BORD EXAME)


दोस्तो अब बोर्ड कि एक्जाम नजदिक आ गई हैं ,और इस समय एक अच्छे नम्बर से पास होने के लिये पढ्ना बहुत हि जरुरि है जिससे कि हम अच्छे कैरियर कि शुरुआत कर सके .
बहुत से ऐसे भी छात्र होते हैं जो साल भर तो कुछ पढते नहि है और एक्जाम को नजदिक देख दिन रात पढना शुरु कर देते हैं, जो कि अच्छी बात नही है . और ऐसा करने से आपके सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड सकता है .ये समय होता है रिविजन करने का और अपनी कमजोरीयो को देखने का ,इसिलिये तनाव बिल्कुल भी मत ले जितनी हो सके उतना ही प्रक्टिस करे और . सवालो को जबाब देने कि कोशीश करे ताकि आप पहले से हि आत्म्विश्वाश से भर जाये ।
तो  बताते हैं कुछ तरीके जिससे आप कम समय मे एक अच्छी नम्बर ला सके .
1.    सबसे पहले तो इन दिनो तनाव मुक्त रहे .
2.    अच्छे नम्बर के लिये अच्छी पढाई के साथ सुंदर राईटिंग कि भी होना जरूरी है।अगर आपकी लिखाबट सुंदर होगी ,तो ईग्जाम्नर को भी चेक करने मे भी सुबिधा होगी और आपके जबाब को समझ पायेंगे ।शब्द की दुरी को ध्यान मे रखे।
3.    पढने के लिये सही समय का चुनाव करे और इसी अनुसार अपनी एक रुटीन तैयार करे । और पुरी इमांदारी के साथ पालन करे ।
4.    ज्यादा रात मे जगकर पढने से अच्छा होगा की आप सुबह 3-4 बजे के बिच उठ्ने कि  प्रयास करे ।
5.    और रात मे भी करीब 7-10 बजे तक पढे इस समय लिखने कि ज्यादा कोशिश करे , इससे हर चीज लम्बी समय तक याद रहेगा ,हो सके तो पहले से नोट्स तैयार हो तो उसे सुबह एक नजर जरूर पढे ।
6.    रोज पिछले पढे हुए विषय को रिविजन करे. और लॉन्ग और शॉर्ट  सबालो को ज्यादा से ज्यादा हल करे
7.    अगर एक नम्बर वाली सबालो पर ज्यादा फोकस करते हैं तो इससे आपके लॉन्ग सबाल भी याद रहने कि चांस ज्यादा होती है ।
8.    मैथ को सॉल्व करने के लिये किसी नोट्स कि मदद ले सक्ते हैं ,मगर सिर्फ भुले तो ही ?  फिर खुद से दो बार जरूर बनाये ।
9.    अगर कोइ सबाल का जबाब नही आ रहा है, तो उसी मे जायदा समय ना लगाये बल्की उसे नोट कर के टीचर या दोस्तो से अगले दिन पुछे ,और फिर अभ्यास करे ।
10. अगर आपसे कोइ सब्जेक्ट की कोइ स्लेबस छुटी हुइ है तो उसपर ज्यादा समय ना दे क्युकि कम समय मे ज्यादा कोइ फायदा होने वाली नही है ।
11. रोज पुराने एक्जाम पेपर या प्रैक्टीस सेट को हल करने कि कोशिश करे , और इस समय आंख बंद कर के सोचे कि आप एक्जाम हॉल मे बैठे हो ,ऐसा करने से एक्जाम कि डर खतम हो जायेगी।
12. अगर आप एक दशवी की छात्र हैं तो हर-एक सब्जेक्ट को ध्यान और पुरी इमांदारी के साथ तैयारी करे।
13. सबसे पहले तो अपने मन से एक्जाम की डर को हटा दो ,मेरा मानो तो इसमे डरने वाली बात होती ही नही है , जैसे अपने स्कूल मे देते हो वही रुल और नियम वहा पर भी होती  है,कोइ अलग चीज नही होती है ।


साथ मे ये भी जानते हैं कि  एक्जाम के समय स्वस्थ रहना भी जरुरी होती है , तो आइये जानते है कैसे रहे हेल्दी .

1.    सबसे जरूरी बात तो इन दिनो तनाव से जितना दुरी हो सके बना कर के रखे ।
2.    इस समय सही निंद बहूत ही जरुरी होती है , इसिलिये रोज करीब 6-8 घंटे तो जरूर सोये .
3.    भोजन मे हल्के व सुपाच्य भोजन करे और फास्ट फूड खाने से बचे.
4.    रोज सुबह के समय मोर्निंग वॉक जरुर करे ,,और साथ मे हल्के योगा आदी ,
5.    सुबह एक ग्लास किसी मौसमी फलो की जुस ले सकते हैं ,
6.    रात मे दुध जरूर ले , चाय कभी कभी ही ले क्युकी ये हमारे शरीर के लिये इतना भी जरुरी नही है जितना कि लोग समझते हैं ,


मै अपने सभी दोस्तो से ये कहना चाहता हूँ , कि अगर कोइ पढाई से जुडे कोइ सवाल है तो कमेंट के द्वारा पुछ सकते है, क्युकी आप ATOZEXPERTSOLUTION पर पढ रहे हैं , यहाँ पर सब कुछ सम्भव है . जो आपको जरूरी लगे ,



2 comments:

Random Posts

INSTAGRAM FEED

@atozexpertsolution.xyz